भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी को सरस्वतीबाई दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से किया गया समानित, देखें तस्वीर
भोजपुरी इंडस्ट्री का प्रभाव पिछले कुछ समय से बढ़ा है। भोजपुरी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस ने फैंस के दिलों में जगह बनाई है। मोनालिसा, अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे और रानी चटर्जी जैसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने शानदार अंदाज से फैंस को इंप्रेस किया है और इन्हें सम्मानित भी किया जाता है।
अब भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी को सम्मानित किया गया है। उन्हें सरस्वती बाई दादा साहेब फाल्के सम्मान से सम्मानित किया गया है। इस दौरान की फोटोज भी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन फोटोज में उनका सिंपल अंदाज नजर आ रहा है। वे ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं।
रानी चटर्जी ने कई सारी फोटोज शेयर की हैं। इसमें वे डार्क ब्लू कलर के प्रिंटेड शूट में नजर आ रही हैं। उन्होंने हल्का मेकअप किया हुआ है और उनका ये लुक वायरल हो रहा है। रानी चटर्जी ने अवॉर्ड के साथ भी तस्वीरें शेयर की हैं।
एक्ट्रेस ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा- 25 तारीख को एक बहुत ही बेहतरीन अवॉर्ड से नवाजा गया। भोजपुरी बेस्ट एक्ट्रेस का ये अवॉड बहुत खास है क्योंकि इस अवॉर्ड पर मेरी मां का भी नाम है। एक्ट्रेस इस दौरान खुश नजर आ रही हैं।
फैंस ने भी इस खास अवॉर्ड के लिए रानी चटर्जी की सराहना की है। एक शख्स ने कहा- लव यू दी, मैनी-मैनी कॉन्ग्रेचुलेशन्स. एक दूसरे शख्स ने लिखा- आपको ढेर सारी बधाई मैम. एक अन्य यूजर बोला- आप वक्त के साथ-साथ और भी खूबसूरत होती जा रही हैं।