अमिताभ बच्चन हैदराबाद में अपनी फिल्म प्रोजेक्ट K की शूटिंग में व्यस्त चल रहे थे

इसी बीच शूटिंग के दौरान अमिताभ घायल हो गए हैं

बिग बी ने ये जानकारी अपने ब्लॉग के जारियां सभी को दी

आपको बता दें की अमिताभ बच्चन की पसली में चोट आई है

बता दें हैदराबाद में प्रोजेक्ट K की शूटिंग में एक्शन सीन के दौरान अमिताभ बच्चन घायल हो गए हैं

उन्हें  रिब कार्टिलेज पॉप हो गया है और उनकी दाहिनी रिब केज की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है

इसे हादसें के बाद डायरेक्टर ने शूटिंग रोक दी है

टीम ने अमिताभ बच्चन को हैदराबाद के एआईजी  अस्पताल में भर्ती कराया है

ये भी देखें