A view of the sea

53 हजार किलोमीटर से आ रहा बड़ा खतरा

NASA ने पृथ्वी के करीब एक बड़े एस्टरॉयड के आने का अलर्ट जारी किया है।

पिछले कुछ दिनों में एस्टरॉयड या क्षुद्र ग्रह पृथ्वी के काफी नजदीक से होकर गुजर रहे हैं। 

जब भी कोई एस्टरॉयड पृथ्वी की दिशा में आगे बढ़ता है तो नासा उसे ट्रैक करती है। 

स्पेस एजेंसी नासा ने बिल्डिंग जितने बड़े एस्टरॉयड के पृथ्वी के नजदीक आने का अलर्ट जारी किया है।

इसका नाम एस्टरॉयड 2008 XH है जो कुछ घंटों में धरती के बेहद करीब आने वाला है। 

नासा के अनुसार जब यह चट्टानी खतरा धरती के सबसे करीब होगा तो दोनों के बीच की दूसरी सिर्फ 53 लाख Km होगी। 

इस एस्टरॉयड की स्पीड 53 हजार किलोमीटर प्रतिघंटा है, जो धरती के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। 

75 लाख किलोमीटर से ज्यादा करीब आने पर एस्टरॉयड धरती के लिए खतरनाक हो सकता है। 

ये है 2024 में दुनिया सबसे युवा अरबपति

ये भी देखें