A view of the sea

भारत से पाकिस्तान गई अंजू मामले में हुआ बड़ा खुलासा, युवक नसरुल्लाह ने दिया था लालच। पति को कहा-लाहौर आई हूं, 2-3 दिन में आ जाउंगी।

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के पबजी खेल से बने प्रेमी से मिलने भारत आने की कहानी अभी सुर्खियों में है। इसी बीच एक भारतीय महिला अपने फेसबुक मित्र से मिलने पाकिस्तान जा पहुंची। इन दोनों की प्रेम कहानी ने लाया दिलचस्प ट्विस्ट।

35 साल की अंजू अपने 29 वर्षीय फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह खान से मिलने पड़ौसी देश चली गई। परिवार में पति और 2 बच्चे हैं।  व्हाट्सएप कॉलिंग कर पति को बताया कि वह अभी लाहौर में अपनी एक सहेली से मिलने आई है। वह दो-तीन दिन में वापस लौट आएगी। 

पति ने बताया कि वह राजस्थान के भिवाड़ी में काम करता है जबकि पत्नी अंजु भी एक निजी कंपनी में बायो डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम करती थी। अंजू ने 2 साल पहले पासपोर्ट बनवाया था। 21 जुलाई 2023 को वह पासपोर्ट से पाकिस्तान पहुंच गई।

पति अरविंद के मुताबिक उसे मीडिया में आई खबर के बाद पता चला कि उसकी पत्नी अपने किसी प्रेमी के पास गई है जबकि उसकी पत्नी उसे जयपुर घूमने बोलकर घर से निकली थी।

अंजू मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। इस खबर है कि पाकिस्तानी युवक नसरुल्लाह ने उसे लालच दिया था। नसरुल्लाह पहले एक स्कूल में शिक्षक था, लेकिन इस समय वह खैबर पख्तूनख्वा के दिर शहर में एक मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव के रूप में काम करता है।

अंजू और नसरुल्लाह ने पूछताछ में बताया कि वे दोनों सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफॉर्म पर मिले थे और लड़की उससे मिलने के लिए सीमा पार आ पहुंची। पाकिस्तानी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल अंजू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

इन दिनों पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर का नाम हर जुबां पर है। क्योंकि वह अपने चार बच्चों को लेकर भारत आ गई है। हालांकि, उसने अवैध तरीके से भारत में प्रवेश किया है। वह ग्रेटर नोएडा में रहने वाले अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ रह रही है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अभी उससे पूछताछ कर रही है।

ये भी देखें