एक्टर कृष्ण कुमार की बेटी टीशा कुमार की मौत की वजह को लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है।
टीशा की मां ने दावा किया है कि उनकी मौत कैंसर से नहीं बल्कि डॉक्टरों के गलत इलाज की वजह से हुई है।
टीशा कुमार की मां तान्या सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए यह दावा किया है।
तान्या के मुताबिक, यह पूरी तरह से डॉक्टरों की लापरवाही और गलत इलाज की वजह से हुआ।
जिसकी वजह से उन्होंने अपनी 20 साल की बेटी को खो दिया।
तान्या सिंह ने पोस्ट कर बेटी की मौत की वजह से जुड़े सभी सवालों के जवाब दिए।
उन्होंने अपनी पोस्ट में साफ लिखा कि 'सच यह है कि मेरी बेटी को 'कैंसर' नहीं था।
उसे 15 साल की उम्र में एक टीका लगा था। जिससे उसके शरीर में ऑटोइम्यून स्थिति पैदा हो गई, जिसका गलत तरीके से इलाज किया गया।