आज 1 जून को लोकसभा चुनाव के आख़िरी चरण का मतदान है जहां हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत और उनके सामने कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य हैं।
बता दें कि, साल 2014 और 2019 के आम चुनावों में हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर बीजेपी जीती थी।
कांग्रेस की प्रतिभा सिंह 2021 में हुए उपचुनाव को जीतकर मंडी लोकसभा सीट को अपने खाते में ले आईं लेकिन इस बार उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फ़ैसला किया।
राज्य में फ़िलहाल कांग्रेस की सरकार है, जिसने बीजेपी को 2022 में हराया। मंडी अपने आप में बहुत बड़ा निर्वाचन क्षेत्र है, जिसकी सीमा चीन, जम्मू और कश्मीर के साथ उत्तराखंड से लगती है।
इस बार यहाँ से चुनावी मैदान में निर्दलीय सहित 10 उम्मीदवार हैं, लेकिन सबकी नज़रें दो प्रमुख राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशियों पर ही टिकी हैं।
अभिनेत्री कंगना रनौत, जो बीजेपी के टिकट पर यहाँ से चुनाव लड़ रही हैं और कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह, जो राज्य में लोक निर्माण मंत्री भी हैं।
दोनों की उम्र अभी 40 भी नहीं पहुंची है लेकिन अपनी पहचान के बलबूते दोनों नेता भीड़ जुटाने में कामयाब हो रहे हैं।