A view of the sea

पसीने से भी पता लगाया जा सकता है Blood Sugar Level जाने कैसे?

जैसा कि आपको बता है कि,ब्लड शुगर होने से कई प्रकार की समस्याएं होनी शुरू हो जाती हैं।

इससे पीड़ित लोगों में अधिक थकान और कमजोरी महसूस होने लगती है।

शुगर के बढ़ने से मरीजों को ज्यादा प्यास लगती है, बार-बार पोशाब आता है,और शरीर का वजन भी कम होने लगता है ।

लेकिन क्या आपको पता है कि अपने पसीने से भी ब्लड शुगर का लेवल पता लगा सकते है। तो आइये आपको बताते है।

अगर हमें बार-बार पसीना आता है तो इसका मतलब है कि हमारे ब्लड शुगर का लेवल कम यानि कि लो है, ऐसे में शरीर फाइट मोड में आने लगता है।

और इससे हमारे शरीर का कंडीशन हार्मोन रिलीज करना शुरू कर देता है तथा इस समय हमारा शरीर एक्सेस एड्रीनलीन(Adrenaline) प्रोड्यूस करती है,जिसके कारण पसीना आना और भी बढ़ जाता है।

वहीं जब ब्लड शुगर का लेवल ज्यादा होने लगता है तो पसीना कम आने लगता है और हाई शुगर लेवल से बॉडी के टेंपरेचर को कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है।

ये भी देखें