IndiaNews Logo

50 की उम्र में भी स्टाइल आइकॉन हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, युवाओं को भी दे रहे फैशन गोल्स

50 की उम्र में भी स्टाइल आइकॉन हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, युवाओं को भी दे रहे फैशन गोल्स

फैशन का मतलब सिर्फ ट्रेंड्स के पीछे भागना नहीं होता. असली स्टाइल वही है जो आपकी पर्सनैलिटी, कम्फर्ट और आत्मविश्वास को दिखाए. बॉलीवुड के कई अभिनेता 50 की उम्र पार करने के बाद भी अपने शानदार फैशन सेंस से लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. आइए जानते हैं इन सितारों का स्टाइल मंत्र.

अजय देवगन का स्टाइल सिंपल और क्लीन है. न्यूट्रल कलर्स, फिटेड शर्ट्स, लेदर जैकेट और डेनिम उनके लुक की पहचान हैं. उनकी सादगी ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है.

अजय देवगन

सैफ अली खान को एलिगेंट और रॉयल स्टाइल के लिए जाना जाता है. लिनन कुर्ते, टेलर्ड ब्लेज़र और अर्थी टोन उनके फैशन को क्लासी बनाते हैं. वह दिखाते हैं कि स्टाइल के लिए भारी-भरकम लोगो जरूरी नहीं.

सैफ अली खान

सलमान खान का लुक सालों से लगभग एक जैसा रहा है. ग्राफिक टी-शर्ट्स, डेनिम, बूट्स और उनका आइकॉनिक ब्रेसलेट उनकी पहचान बन चुका है.

सलमान खान

ब्लैक आउटफिट्स, स्कार्फ और सनग्लासेस के साथ शाहरुख खान सिंपल लुक को भी रेड कार्पेट मोमेंट बना देते हैं. उनके लिए ट्रेंड से ज्यादा उनकी मौजूदगी मायने रखती है.

शाहरुख खान

आमिर खान का फैशन कम्फर्ट और सादगी पर आधारित है. क्लीन सिलुएट्स और मिनिमल लेयर्स उनकी सोच और किरदारों से जुड़ी पर्सनैलिटी को दिखाते हैं.

आमिर खान

अक्षय कुमार का स्टाइल उनके एक्टिव लाइफस्टाइल को दर्शाता है. एथलीजर, हल्के फैब्रिक और आरामदायक कपड़े उनके लुक को प्रैक्टिकल और स्टाइलिश बनाते हैं.

अक्षय कुमार

ये सभी सितारे साबित करते हैं कि फैशन का असली मंत्र है-खुद को पहचानना और वही पहनना जो आप पर सूट करे, न कि हर ट्रेंड को फॉलो करना.

इन सभी में क्या है खास?

बॉलीवुड के ये सितारे दिखाते हैं कि उम्र के साथ फैशन और भी निखर जाता है, ठीक उनकी तरह.

स्टाइल कभी पुराना नहीं होता, बस बदलता है

Read More