वजन कम करने में रोटी, चावल होगा मददगार, जाने रोटी और चावल के फायदें
अक्सर लोग वेट लूज करने की रास्तें पर कई गलतियां करते हैं। ऐसे में कई लोग होते हैं जो रोटी और चावल खाना छोड़ देते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वेट लूज करने के लिए रोटी और चावल ना खा कर वह सही चीज कर रहे हैं लेकिन यह बिल्कुल गलत है।
वजन घटाने के लिए रोटी चावल कौन है ज्यादा फायदेमंद
वेट लूज करने के लिए आपको सप्ताह में 4 दिन रोटी और 2 दिन चावल का सेवन करना चाहिए। इस तरह डाइट के अंदर वैरायटी भी आएगी और वजन भी कम होने लगेगा। डाइटिशियंस का कहना यह है कि कई लोग वेट लूज करने के चक्कर भूखें रहने लगते हैं जो बिल्कुल गलत हैं।
रोटी और चावल के सेवन का क्या है फायदा
अगर रोटी की बात करें तो गेहूं की तुलना में राई, ज्वार और बाजरे की रोटी वेट लॉस करने में बहुत फायदेमंद हो सकते हैं। इनसे बनी रोटी को खाने से ग्लाइसेमिक इंडेक्स नीचे आता है और इंसुलिन लेवल बढ़ जाता है। इन रोटियों के अंदर फाइबर होता है और प्रोटीन की मात्रा भी अच्छी खासी पाई जाती है। ज्वार, बाजरा और राई की रोटी से वेट लूज करने में बहुत मदद मिलती है। वही वेट लूज करने के लिए आप सफेद चावल के बजाय ब्राउन चावल का सेवन कर सकतें हैं लेकिन ब्राउन चावल को एक मात्रा में ही खाना होता हैं।