खुद से ठीक हो जाएगीं टूटी सड़कें,  भारत में जल्द आएगी ये टेक्नॉलॉजी

वक्त के साथ टेक्नॉलॉजी भी बढ़ती जा रही है। 

भागदौड़ की जिंदगी जी रहे लोगों में इंस्टेंट का चलन काफी बढ़ गया है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक हमारे देश में ऐसी सड़के आने वाली है जो कि टूटने पर खुद मरम्मत हो जाएगी।

ऐसी सड़को को सेल्फ हील रोड्स कहा जाता है। 

इन सड़को पर ऐसी डामर का इस्तेमाल किया जाएगा। जो कि सड़क के टूटने के बाद खुद ब खुद ठीक होने में मद करेगा।

यह एक ऐसी प्रक्रिया है जो की रेशे वाली सड़क बनाती है।

सड़क के टूटने पर यह गर्म होकर फैलता है और खाली जगह को भर देता है।

हमारे देश में सड़क दुर्घटना की ख़बर काफी आम है।

ऐसे में यह टेक्नॉलॉजी हादसे को कम करने में मदद करेगी।