May 04, 2024
Reepu kumari
इन 3 रस्मों को पूरा कर आम लड़की बनती है तवायफ
तवायफों की जिंदगी पर संजय लीला भंसाली की फिल्म हीरामंडी रिलीज हुई
फिल्म देखने के बाद तवायफों के बारे में लोग बहुत कुछ जानना चाहते हैं
जानते हैं एक आम लड़की किस रस्म को पूरा कर बन जाती है तवायफ
पहली रस्म (अंगिया)- जब लड़की बचपन से निकल कर किशोरावस्था में कदम रखती है तब यह किया जाता है
लड़की के शरीर में बदलाव आने लगते थे। तब उन्हें अंगिया पहनाई जाती, अंगिया शब्द का इस्तेमाल उस दौर में ब्रा के लिए किया जाता
दूसरी रस्म (मिस्सी)- इसमें दांतों और मसूड़ों को आयरन और कॉपर सल्फेट के पाउडर से काला करने की प्रथा थी
मिस्सी- होठों पर कत्थे की सुर्खी और काले पड़ चुके दांत अच्छे माने जाते, ये रस्म कोठे की सबसे वरिष्ठ सदस्य करती
तीसरी रस्म- (
नथ उतराई
) जब पहली बार वर्जिन लड़की के लिए बोली लगाई जाती
नथ उतराई- बड़े-बड़े रईस इस बोली में आते
डिस्क्लेमर: दी गई सभी जानकारियां सामाजिक जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं। India News इसकी पुष्टि नहीं करता
कठिन विषयों में ऐसे करें महारत हासिल
Learn more
ये भी देखें
भारत का एक ऐसा राज्य जहां नहीं लगता कोई भी इनकम टैक्स
पेशाब में खून आने से हो सकती है यह बड़ी बीमारियां
किसके नाम है भारत की सबसे ज्यादा जमीन?
शराब में जो मिल जाए हरी मिर्च और नींबू तो क्या होगा इसका शरीर पर असर?