Jan 15, 2025
Akriti Pandey
किस विधि से होता है नागा साधुओं का अंतिम संस्कार?
नागा साधुओं की दुनिया पूरी तरह से रहस्यों से भरी हुई है।
नागा साधु ज्यादातर कुंभ मेले के दौरान ही दिखाई देते हैं।
नागा साधु किस प्रकार अपना जीवन जीते हैं और उनका अंतिम संस्कार कैसे होता है? ये सवाल बहुत आपके मन में भी आता होगा।
आइए आज आपको नागा साधुओं के अंतिम संस्कार से जुड़े ऐसे रहस्य के बारे मे बताते हैं जो शायद ही आप जानते होगे।
आपको जानकर बहुत हैरानी होगी कि हिंदू होने के बाद भी नागा साधुओं को मुखाग्नि नहीं दी जाती।
हिन्दू धर्म के मुताबिक अंतिम संस्कार दाह संस्कार से किया जाता है लेकिन, नागा साधुओं के साथ ऐसा नहीं होता है।
मृत्यु के पश्चात नागा साधुओं को समाधि दी जाती है और ये भू-समाधि या जल समाधि इनमे से कोई भी हो सकती है।
आपको बता दे कि, नागा साधु अपना पिंडदान कर चुके होते हैं और साथ ही साथ नागा साधु पहले ही स्वयं को मृत मान चुके होते हैं।
ऐसा बोला जाता है कि,नागा की चिता को आग नहीं दी जाती। ऐसा करने से दोष लग सकता है।
ये भी देखें
नस खींचकर बना दिया जाता है नपुंसक, आसान नहीं होती नागा साधुओं की ट्रेनिंग
भीख मांगने वाले कंगाल पाकिस्तान की लगी लॉटरी, ये नदी उगल रही करोड़ों का सोना
पाकिस्तान में भी महाकुंभ की धूम, गूगल सर्च से खुल गया मुस्लमानों का ये गहरा राज
पाकिस्तान के हाथ ये क्या लगा ?