A view of the sea

क्या हंसना भी बन सकता है मौत का कारण?

लोग अक्सर जब खुश होते है तब वो हसते है, लेकिन क्या आपको पता है कि हंसी आपके गम का कारण भी बन सकती है।

हंसने से सेहत को काफी फायदा होता है, लेकिन जरूरत से अधिक हंसना परेशानी का कारण बन सकती है।

सिर्फ जोर के हंसने से ही किसी की मौत नहीं हो सकती लेकिन कई और कारणो से भी  परेशानी हो सकती हैं।

जैसे- अधिक हंसने के कारण फेफड़ो, दिल और दिमाग पर दबाव पड़ता है, इसे हिस्टीरिकल हंसी भी कहा जाता है।

बहुत ज्यादा जोर के हंसने से शरीर को सांस लेने में परेशानी होती है।

दिल के मरीजों को ज्यादा तेज और लगातार हंसने से दिल का दौरा भी पड़ सकता हैं।

सांस की बिमारी से जुड़े लोगों को भी जरूरत से ज्यादा हंसना खतरनाक साबित हो सकता है।

ये भी देखें