खूबसूरती के दम पर फैंस के दिलों पर राज करती है टेनिस स्टार, देखें तस्वीरें
टॉप फाइव में जगह बनाने वाली कनाडा की पहली सिंगल्स टेनिस खिलाड़ी
जिनी बोकार्ड कुल नेट वर्थ इस समय लगभग 6 मिलियन डॉलर है।
पांच साल की उम्जिर से टेनिस खेल रही हैं जिनी बोकार्ड।
टेनिस में अपना लोहा मनवाने के बाद अब पिकलबॉल में हाथ आजमा रही हैं जिनी।
जिनी बोकर्ड ने 2012 में जूनियर विम्बलडन सिंगल्स का खिताब जीता था।