Jan 13, 2025
Prachi Jain
एलिमनी में Chahal को देनी होगी Dhanashree को इतनी मोटी रकम?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच उनका रिश्ता कुछ अच्छा नहीं चल रहा है।
दोनों के बीच तलाक की खबरे काफी फैल रही है, पर अभी दोनों की ओर से कोई अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
लेकिन अगर इनका तलाक होता है तो उन्हें एलिमनी में कितनी रक्म देनी पड़ेगी ।
रिपोर्ट्स के मुतबिक, युजवेंद्र चहल की टोटल नेटवर्थ 45 करोड़ रुपए के करीब है और धनश्री वर्मा की नेटवर्थ 25 करोड़ है ।
बताते चले की तलाक के बाद कोर्ट तय करेगा कि चहल धनश्री को एलिमनी में कितने रुपए देंगे ।
सुत्रों के अनुसार, पति की इनकम और पत्नी को खर्च को देखकर कोर्ट रकम तय करेगा ।
लेकिन अगर दोनों के बीच समझौता हो जाता है तो बिना किसी रकम दिए मामला खत्म हो सकता है ।
ये भी देखें
एलिमनी में Chahal को देनी होगी Dhanashree को इतनी मोटी रकम?
दुनिया में बजा हिंदुत्व का डंका, पहले दिन महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंचे इन बड़े देशों से श्रद्धालु
इस जड़ी बूटी से पुरुषों में आ जाती है 100 घोड़ों जितनी ताकत
सोने से पहले दूध संग भिगो के पी ले ये सफ़ेद चीज शरीर को बना देगी पहलवान जैसा मजबूत