Jun 06, 2023
Priyambada Yadav
अपनी मासूमियत से चुरा लेगी आप का दिल चाहत विग
3 जनवरी 1999 को पंजाब के पठानकोट में जन्मी चाहत विग ने अपनी एक्टिंग और म्यूज़िक की पढ़ाई व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल से की है
और साल 2017 में मुंबई आने के बाद अभिनेता अनुपम खेर की ‘एक्टर प्रिपेयर्स’ से चाहत ने एक्टिंग सीख
कई विज्ञापनों में काम करने के बाद आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘गुमराह’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की
जिसके बाद अब खबर आ रही है की फिल्म गुमराह से एक्टिंग में डेब्यू करने वाली चाहत विग जल्द ही ओटीटी वेब सीरीज रफूचक्कर में नज़र आने वाली हैं
जो जियो सिनेमा पर 15 जून को रिलीज़ किया जाएगा
बता दें, इस वेब सीरीज में चाहत मनीष पॉल की चंडीगढ़ की रहने वाली पत्नी प्रीति के किरदार में एक पंजाबी कुड़ी का रोल प्ले करती हुई नजर आएंगी
साथ ही बता दें, फिल्मों और वेब सीरीज के अलावा चाहत विग सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं।
और आए दिन अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर अपनी मासूमियत से लोगों का दिल चुराती रहती है
ये भी देखें
क्या शिवलिंग पर चढ़ा हुआ जल पीना चाहिए या नहीं क्या होता है सही तरीका?
किस समय चाय पीना शरीर की कर सकता है बद से बदतर हालत?
कोरोना की सटीक भविष्यवाणी करने वाले ने 2025 पर ये क्या कह दिया?
भारत पर फिदा हुआ तालिबान, क्यों कांप गया पाकिस्तान?