चेंग विंग यी नाम की एक इन्फ्लुएंसर ने जो खुलासा किया है, वो आपको पूरी तरह से हैरान कर देगा।
यी अपने फार्ट से भरे जार बेचती हैं। जिससे वो हजारों रुपये कमा रही हैं।
हर जार की कीमत करीब 24,820 रुपये है। उसके फार्ट से भरे जार को खोलने के 30 दिन बाद भी उसकी बदबू नहीं जाती।
इस बिजनेस को प्रमोट करने के लिए महिला ने विज्ञापन भी तैयार करना शुरू कर दिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फार्ट बेचने वाले इन्फ्लुएंसर अपने खाने का बहुत ख्याल रखते हैं।
ये अपने खाने में बीन्स, प्रोटीन मफिन, उबले अंडे, प्रोटीन शेक और दही जैसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं।
इसके बाद जब उनमें गैस बनने लगती है तो उसे कांच के जार में भर लेते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जार में गैस भरने से पहले उसमें फूलों की पंखुड़ियां डाली जाती हैं।
जिससे फार्ट की तेज दुर्गंध कम हो जाती है और इसे खरीदने वाले लोगों को भी फूलों की खुशबू आती है।