A view of the sea

क्या आपको भी नहीं आती नींद? पीएं चेरी का जूस

आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी में हर कोई तनाव में रहता है। आज के समय में यह एक आम बात हो गई है जिसकी वजह से लोगों को नींद ना आने की समस्या हो गई है। ऐसे लोगों को चेरी के जूस का सेवन करना चाहिए। इससे आनिद्रा की समस्या दूर होती है।

जानिए कैसे बनाएं चेरी का जूस जूस बनाने की सामग्री – लाल चेरी 15 से 20 – तरबूज कटा हुआ तीन कप – आलूबुखारा 4 से 5 – आइस क्यूब 2 से 3

जूस बनाने की विधि – चेरी को धोकर इसका बीज निकाल लें और टुकड़ों में काट लें। – एक बर्तन में गर्म पानी करें और उसमें आलूबुखारा डालकर 2 से 3 मिनट तक उबालें। – गैस बंद कर दें और आलूबुखारे को गर्म पानी से निकालकर ठंडे पानी में 1 मिनट के लिए डाल दें।

– अब आलूबुखारे का ऊपरी छिलका उतार कर उसके बीज अलग कर दें। – अब एक ब्लेंडर जार में कटी हुई चेरी तरबूज के टुकड़े और आलूबुखारा डालकर 2 मिनट के लिए अच्छी तरह से ब्लेंड कर दें। – सारी सामग्रियों को ब्लेंड करके एक स्मूदी तैयार कर ले। – अब सर्विंग ग्लास में जूस डालें और ऊपर से आइस क्यूब डालकर उन्हें ठंडा ठंडा पिएं।

ये भी देखें