A view of the sea

छोटी आनंदी आज मना रही है अपना  जन्मदिन

30 जून 1997 के दिन मुंबई में जन्मी अविका गौर भले ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है

लेकिन फैंस के दिलों में वह आज भी छोटी आनंदी के रूप में बसी हुई हैं

2013 में तेलुगु फिल्म ‘उय्यला जम्पाला’ के साथ अपनी करियर की शुरुआत की थी

टीवी शो ससुराल सिमर में रोली का किरदार निभा घर-घर में अपनी पहचान बनाई

अविका कौर जल्द ही ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू  करने वाली है

वैसे तो छोटी आनंदी यानी अविका सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी बोल्डनेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं

लेकिन अविका के लाईफ में एक वक्त ऐसा भी था, जब वह अपने वजन को लेकर काफी परेशान हो गई थीं

ये भी देखें