A view of the sea

हर बच्चा पेट से ही ले लेता है अपने पिता  की ये 5 आदतें, संभलकर कही आपका               बच्चा भी न जाए सीख?

बच्चा न सिर्फ दुनिया में आकर बल्कि पेट से भी अपने पिता से ये आदतें ले लेता है आइये बताते है उन्ही आदतों के बारे में...

बच्चे अक्सर अपने पिता से गुस्से को संभालने का तरीका सीखते हैं। यदि पिता जल्दी गुस्सा करते हैं, तो बच्चे भी वही आदत अपना सकते हैं।

अगर पिता शराब पीते हैं या स्मोकिंग करते हैं, तो बच्चे इसे एक सामान्य आदत मानकर पालन कर सकते हैं, खासकर अगर वे इसे घर में अक्सर देखते हैं।

अगर पिता काम को टालते रहते हैं या आलसी होते हैं, तो बच्चे भी उसी प्रवृत्ति को अपनाने की संभावना रखते हैं।

यदि पिता दिनभर मोबाइल, टीवी या कंप्यूटर पर ज्यादा वक्त बिताते हैं, तो बच्चे भी यही आदतें सीख सकते हैं, जो उनके स्वास्थ्य और सामाजिक जीवन पर असर डाल सकती हैं।

यदि पिता अपने बच्चों से भावनात्मक रूप से दूर रहते हैं या कम संवाद करते हैं, तो बच्चे भी अपने संबंधों में ऐसा ही व्यवहार कर सकते हैं, जिससे रिश्तों में दूरियां आ सकती हैं।

बच्चे पिता की हर आदत को ग्रहण करते हैं, इसलिए अपने व्यवहार पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे अच्छी आदतें अपनाएं, तो खुद उन्हीं आदतों को अपने जीवन में उतारें।

ये भी देखें