A view of the sea

बच्चों में जरूर आती हैं अपने पिता से ये आदतें

वैसे तो बच्चों में अपने पिता से आदतें आना स्वाभाविक है।

ये आदतें बच्चों को व्यक्तित्व और व्यवहार को आकार देने में अहम भूमिका निभाती हैं।

ऐसे में अगर पिता का स्वभाव शांत है तो बच्चों का भी स्वभाव शांत होगा। 

इसके अलावा पिता की जिस चीज में रुचि होती है, बच्चों की भी उसी में रुचि होती है।

वहीं पिता की दिनचर्या जैसी होती है, बच्चें अपने जीवन में इसे शामिल किया है।

माता-पिता के कार्यों को देखने से भी बच्चें वहीं चीज करते हैं।

ये भी देखें