Nov 17, 2024
बच्चों में जरूर आती हैं अपने पिता से ये आदतें
Shubham Srivastava
वैसे तो बच्चों में अपने पिता से आदतें आना स्व
ाभाविक है।
ये आदतें बच्चों को व्यक्तित्व और व्यवहार को आकार देने म
ें अहम भूमिका निभाती हैं।
ऐसे में अगर पिता का स्वभाव शांत है तो बच्चों का भी स्वभाव शांत होगा।
इसके अलावा पिता की जिस चीज में रुचि होती है, बच्चों की भी उसी में रुच
ि होती है।
वहीं पिता की दिनचर्या जैसी होती है, बच्चें अपने जीवन में इसे शामिल किया है।
माता-पिता के कार्यों को देखने से भी बच्चें वहीं चीज करते हैं।
ये भी देखें
होता है ऐसा हाल जब पति-पत्नी का एक ही हो ब्लड ग्रुप?
आपकी उम्र के अनुसार कितना होना चाहिए ‘कोलेस्ट्रॉल’ का स्तर
आपको अपनी उम्र के अनुसार कितनी देर सोना चाहिए? चलिए जानते हैं
बच्चों में जरूर आती हैं अपने पिता से ये आदतें