इंसानों के दिमाग से मेल खाता है इस जानवर का मस्तिष्क
धरती पर जानवरों की लाखों प्रजातियां पाई जाती हैं। लेकिन इनी प्रजातियों में एक जानवर ऐसा भी है, जिसका दिमाग काफी हद तक इंसानों से मिलता-जुलता है।
चलिए जानते हैं उस जानवर के बारे में, जिसका दिमाग काफी हद तक इंसानों से मिलता है।
लेकिन, इस जानवर में एक अंतर ऐसा है जो इसे इंसानों से बिलकुल अलग बनाता है।
हम बात कर रहे हैं चिम्पांजी की और रिसर्च में ये पता लगा है कि चिम्पांजी और इंसानों का दिमाग एक जैसा होता है।
साइंस की माने तो, चिम्पांजी एक प्राइमेट कैटेगरी का जानवर होता है।और लेमूर, लोरिसेस, पुराने और नए बंदर, गिब्बन और सियामांग जैसे छोटे वानर ये सब जानवर प्राइमेट कैटेगरी में ही आते हैं।
रिसर्च से पता चला कि, इंसान और प्राइमेट में काफी ज्यादा समानता है।
आपको बता दे कि, इंसानों के दिमाग की कुछ कोशिकाएं प्राइमेट से अलग हैं, जिनका इस्तेमाल जानने और समझने मे किया जाता है।
इंसान और प्राइमेट में गिलियल कोशिकाओं और न्यूरॉन का अनुपात पूरी तगह से अलग-अलग है।इसी कोशिकाओं के वजह से इंसान का दिमाग प्राइमेट से बेहतर काम करता है।