Dec 26, 2024
धरती की स्पीड धीमी कर देगी चीन की नई काली करतूत, दुनिया पर गहरा संकट?
Akriti Pandey
चीन की सरकार का एक बड़ा ऐलान सामने आया है कि, तिब्बत की सबसे लंबी नदी यारलुंग त्सांगपो(Yarlung Tsangpo River) पर महाशक्तिशाली बांध बनेगा।
आपको बता दे कि इस बांध की मदद से चीन धरती की स्पीड को प्रभावित करने वाले थ्री जॉर्ज बांध से 3 गुना ज्यादा बिजली पैदा हो सकती है।
जानकारी के मुताबिक, चीन सरकार इस बांध को बनाने के लिए कुल 137 अरब डॉलर खर्च करने को तैयार है।
बता दे कि
चीनी बांध धरती पर चल रहे सिंगल इन्फ्रास्ट्रक्चर के किसी भी प्राजेक्ट को पीछे कर सकता है।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस बांध के कारण भारत के कई पूर्वोत्तर राज्यों में कभी भी बाढ़ आ सकता है।
चीन इस बांध को भारत की उस सीमा पर बनाने जा रहा है, जहाँ सबसे ज्यादा बारिश होती है।
चीन का कहना है कि इस बांध से 300 अरब किलोवाट घंटे बिजली हर साल मिल सकती है।
आपको ये भी बता दे, चीन जिसे यारलुंग त्सांगपो नदी कहता है, उसे भारत में ब्रह्मपुत्र नदी के नाम से जाना जाता है।
इस बांध से भारत के पर्यावरण और आजीविका को भारी नुकसान पहुंच सकता है।
ये भी देखें
शिंदे-पवार नहीं ये एक्टर बनने वाले था महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम?
‘मस्जिदें तुड़वाओ, दरिया में बहाओ कुरान शरीफ’…क्यों चीख पड़े मौलाना?
धरती की स्पीड धीमी कर देगी चीन की नई काली करतूत, दुनिया पर गहरा संकट?
खूंखार आतंकी कैसे बना सीधे साधे हेडमास्टर का बेटा? भारत का है सबसे बड़ा दुश्मन