A view of the sea

700 एकड़ में फैला है राजस्थान का सबसे पुराना किला, कभी हुआ करता था 113 मंदिर, अब खंडहर है।

चित्तौड़गढ़ किला राजस्थान का सबसे पुराना किला है। किले को चित्रकूट पहाडी पर बनाया गया है।

इस किले में 7 दरवाजे हैं। ये पैदल पोल, भैरव पोल, हनुमान पोल, गणेश पोल, जोली पोल, लक्ष्मण पोल और राम पोल है।

इस किले में मंदिर, महल और जलाशय मौजूद है। इस किले में 113 मंदिर, 14 पानी के कुंड हैं।

यह विशाल किला 700 एकड़ में फैला हुआ है। चित्तौड़गढ़ किला बेराच नदी के किनारे बसा है।

साल 2013 में इसे यूनेस्को ने इस किले को विश्व धरोहर स्थल में शामिल किया था।

इसी किले में रावल ने मौर्य वंश के अंतिम शासक मानमोरी को युद्ध में हराक 8वीं शताब्दी में चित्तौड़गढ़ किला जीत लिया था।

मेवाड़ में गुहिल राजवंश के संस्थापक बप्पा रावल ने मौर्य वंश के अंतिम शासक मानमोरी को युद्ध में हराकर करीब 8वीं शताब्दी में चित्तौड़गढ़ पर अपना अधिकार स्थापित कर लिया था।

यह किला अब पूरी तरह से खंडहर हो चुका है।

ये भी देखें