हैजा बैक्टीरिया से होने वाला एक रोग है, जो मौत का कारण भी बन सकता है
भारत में लगभग 30 फीसदी आबादी यानी 37.5 करोड़ लोगों को हैजे के प्रकोप का खतरा बना रहता है
हैजा एक संक्रामक रोग है', विब्रियो कोलेरे जीवाणु हैजा का कारण बनता है
हैजा के लक्षण संक्रमण के कुछ घंटों या संक्रमण के पांच दिन बाद तक सामने आ सकते हैं
रोगी का शरीर ठंडा पड़ने लगता है और बहुत ज्यादा प्यास लगती है
उल्टी के साथ गंभीर पतले दस्त, कम ब्लड प्रेशर भी हैजा के लक्षण है
हैजा में बुखार नहीं आता, पर थकान महसूस होती है
हैजा में पानी की कमी हो जाती है, ऐसे में रोगी को ओआरएस का घोल बार-बार देना चाहिए
हैजा के लिए रोगी को डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही दवाओं का सेवन करना चाहिए