A view of the sea

क्यों चल रहा यूपी में बीजेपी के अंदर घमासान?

बीजेपी में इस समय काफी ज्यादा उथल-पुथल देखने को मिल रही है। चर्चा हो रही है कि यूपी के सीएम योगी को हटाने की तैयारी चल रही है।

इन सब चीजों की शुरुआत तब हुई, जब लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आए। यूपी में बीजेपी को 33 सीटों पर जीत मिली। इसके बाद बीजेपी में हलचल शुरू हो गई।

हाल ही में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि संगठन सरकार से बड़ा है, संगठन से बड़ा कोई नहीं होता है। हर एक कार्यकर्ता हमारा गौरव है।

प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति की बैठक के तुरंत बाद प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य नई दिल्ली पहुंचे। दोनों वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।

प्रदेश अध्यक्ष ने तमाम सर्वे रिपोर्ट और आकलन के आधार पर प्रधानमंत्री को बताया है कि उत्तर प्रदेश में पार्टी के निराशाजनक परिणाम के क्या मुख्य कारण रहे।

इसके साथ ही दस विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर संगठन की तैयारियों का भी ब्योरा सौंपा।

साथ ही अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हुई। संभावना यह भी जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री की ओर से यह संदेश भी दिया गया होगा कि संगठन और सरकार के बीच तालमेल बनाकर आगे बढ़ा जाए।

ये भी देखें