Nov 22, 2024
आप भी 12वीं पूरी कर चुके हैं तो जान लें योग से बना सकते शानदार करियर, जानें कहां से कोर्स करना सही!
Preeti Pandey
योग करने से शारीरिक तंदुरुस्ती और मानसिक तंदुरुस्ती समेत कई लाभ हैं।
इसी वजह से पिछले कुछ सालों में इसका क्रेज काफी बढ़ गया है।
योग शारीरिक और मानसिक तंदुरुस्ती के साथ-साथ आपके करियर को भी चमका सकता है।
इसके लिए इन संस्थानों से प्रोफेशनल योग कोर्स किए जा सकते हैं।
मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग से योग में एमएससी किया
जा सकता है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी का महाराजा अग्रसेन कॉलेज भी योग में शॉर्ट टर्म कोर्स क
राता है।
आईआईएमटी यूनिवर्सिटी, मेरठ भी नेचुरोपैथी और योगिक साइंस में बैचलर डिग्री कोर्स कर
ाता है।
आप बिहार स्कूल ऑफ योगा, मुंगेर से भी योग सीखकर करियर बना सकते हैं।
ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन भी योग में टीचर ट्रेनिंग और आध्यात्मिक अध्ययन कोर्स कराता है।
ये भी देखें
शेयर बाजार से 1 दिन में कितना पैसा कमाया जा सकता है? जानकर बदल जाएगी जिंदगी
हर दिन कितना कमाती है मुकेश अंबानी की रिलायंस कंपनी, जानकर उड़ जाएंगे होश
1 रुपये से कैसे कमाएं करोड़ों, ये हैं एक महीने में 53 करोड़ कमाने का फॉर्मूला
प्रोटीन की मात्रा को बढ़ाना है तो, इन चीजों को बनाए डाइट का हिस्सा