Dec 09, 2024
रात में सोने से पहले जरुर करे गुड़ का सेवन,मिलेंगे गजब के फायदे
Akriti Pandey
गुड़(Jaggery) में आयरन की मात्रा मौजूद होती है जो हीमोग्लोबिन को बढ़ाने में मदद करता है।
गुड़ में कैल्शियम(Calcium) होता है, जो हड्डियों को मज़बूत बनाने मे मदद करता है।
यह जोड़ों के दर्द और आर्थराइटिस जैसी समस्याओं में लड़ने मे करता है।
गुड़(Jaggery) के सेवन से त्वचा चमकदार बनी रहती है।
गुड़ में एंटीऑक्सीडेंट्सAnti-Oxidents)गुण मौजूद होते हैं,जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाये रखते हैं।
गुड़(Jaggery) के सेवन से वजन को घटाया जा सकता है।
गुड़ में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा मौजूद होता है, जिसे शरीर को भरपूर शक्ति मिलती हैं।
ये भी देखें
शिंदे-पवार नहीं ये एक्टर बनने वाले था महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम?
‘मस्जिदें तुड़वाओ, दरिया में बहाओ कुरान शरीफ’…क्यों चीख पड़े मौलाना?
धरती की स्पीड धीमी कर देगी चीन की नई काली करतूत, दुनिया पर गहरा संकट?
खूंखार आतंकी कैसे बना सीधे साधे हेडमास्टर का बेटा? भारत का है सबसे बड़ा दुश्मन