महाकुंभ में मुस्लिमों का धर्म परिवर्तन? भड़के मौलाना
महाकुंभ के आयोजन के इतिहास में शायद यह पहली बार है कि इसे लेकर मुसलमान भी चर्चा के केंद्र में हैं।
प्रयागराज में इसी महीने शुरू हो रहे महाकुंभ में मुसलमानों के प्रवेश पर रोक लगाने की कुछ संगठनों की मांग के बीच मुस्लिम धर्मगुरु इसमें मुस्लिम समुदाय की भागीदारी को लेकर एकमत नहीं हैं।
इसी बीच ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने 3 जनवरी को CM योगी को लिखे पत्र में आशंका जताई है कि महाकुंभ में सैकड़ों मुसलमानों का धर्म परिवर्तन कराने की योजना चल रही है।
मौलाना का कहना है कि सरकार को ऐसी योजनाओं को विफल करने के लिए कदम उठाने चाहिए।
वैसे तो,पिछले साल नवंबर में रजवी ने अखाड़ा परिषद की महाकुंभ में मुसलमानों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग का विरोध करते हुए कहा था कि यह मांग अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है।
लेकिन अब मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने अलग ही नजरिया सामने रखा है।
जानकारी के अनुसार, रजवी का कहना है कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से महाकुंभ में मुसलमानों के धर्म परिवर्तन की तैयारियों की जानकारी मिली है।
इसी कारण एक जागरूक नागरिक के तौर पर उन्होंने मुख्यमंत्री को इस आशंका से पहले ही अवगत करा दिया है।