कंगना की फिल्म देखने पहुंचे देश के रक्षा मंत्री, एक्ट्रेस ने कहा, मिशन हुआ पूरा
कंगना रनौत अपनी आगामी फिल्म 'तेजस' के प्रमोशन में जोरों-शोरों से लगी हुई हैं। वहीं रिलीज से पहले कंगना ने देश के डिफेंस मिनिस्टर और एयरफोर्स ऑफिसर के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया।
इस दौरान की तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया है। कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जहां वह सभी के साथ कैमरे पर पोज देती हुई नजर आ रही हैं।
इस दौरान कंगना क्रीम कलर की साड़ी में अपने एलिगेंट लुक के साथ कहर बरपाती नजर आईं।
फोटोज शेयर करते हुए कंगना रनौत ने एक लंबा नोट भी लिखा है। वह लिखती हैं कि "तेजस टीम ने हमारे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय वायु सेना के अधिकारियों के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया। इन सभी के साथ फिल्म देखने का यह अनुभव बेहद रोमांचक रहा, जो रक्षा बलों और हमारे सैनिकों को समर्पित है।
कंगना ने आगे लिखती हैं "सभी फिल्म देखने के बाद बहुत खुश नजर आएं। जनरल अनिल चौहान पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम ने फाइटर जेट के आकार का अपना ब्रोच अपनी जैकेट से निकाला और मेरे निदेशक सर्वेश मेवाड़ा को गिफ्ट में दिया।
वहीं चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के इस जेस्चर से कंगना बेहद खुश नजर आईं। उन्होंने कहा कि 'उनका ये जेस्चर मेरे दिल को छू लिया। ऐसा लगा कि हमने अपना मिशन पूरा कर लिया है'
बता दें कि तेजस 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में पहली बार कंगना एयरफोर्स पायलट के किरदार में नजर आएंगी।
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिले हैं।