A view of the sea

130 डालर प्रति बैरल पहुंचा  क्रूड ऑयल,  14 साल का रिकार्ड तोड़ा रूस और यूक्रेन के बीच 12 दिन से जारी जंग के कारण क्रूड ऑयल में लगातार उबाल आ रहा है।

रूस पर लगे प्रतिबंधों और जंग के कारण क्रूड ऑयल का भाव आज लगभग 130 डालर प्रति बैरल पहुंच गया है। कमोडिटी बाजार में जोरदार उछाल आ रहा है।

क्रूड ऑयल की कीमतें बढ़ने से महंगाई भी बढ़ रही है। हालांकि अभी तक भारत में तेल की कीमतें पिछले 120 दिनों से ज्यादा समय से स्थिर बनी हुई है।

लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद भारत में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने की प्रबल संभावना है। विशेषज्ञों ने शार्ट टर्म में क्रूड ऑयल का 150 डालर प्रति बैरल तक पहुंचने का अनुमान लगाया है।

वहीं, ईरान से भी न्यूक्लियर डील पर बातचीत में कोई  हल नहीं निकला है। ईरान  से तेल की सप्लाई में देरी होने के कारण तेल की कीमतें कम होने के आसार बिल्कुल  नहीं लग रहे हैं।