A view of the sea

इंसान और जानवरों पर मंडरा रहा मौत का खतरा!

ऑस्ट्रेलिया में क्वींसलैंड स्वास्थ्य विभाग की लैब से सैकड़ों जानलेवा वायरस के सैंपल गायब हो गए हैं।

यह मामला अगस्त 2023 का है, जब क्वींसलैंड की हेल्थ वायरोलॉजी लैब से 323 शीशियां गायब हो गईं।

इनमें हेंड्रा वायरस, लिसावायरस और हंटावायरस जैसे खतरनाक वायरस शामिल थे।

गायब हुए वायरस में शामिल हेंड्रा वायरस, लिसावायरस और हंटावायरस सभी गंभीर बीमारियों और मौत का कारण बन सकते हैं।

हेंड्रा वायरस एक जूनोटिक वायरस है, यानी यह जानवरों से इंसानों में फैल सकता है और यह सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में ही पाया जाता है।

लिसावायरस परिवार में रेबीज वायरस शामिल है, जो बिना इलाज के इंसानों के लिए बेहद घातक हो सकता है।

हंतावायरस वायरस परिवार भी गंभीर बीमारी और मौत का कारण बन सकता है।

ये भी देखें