Jan 23, 2025
Akriti Pandey
घर के दरवाजे पर तड़प-तड़प कर मर गया हिजबुल्लाह का खतरनाक कमांडर
हिजबुल्लाह के वरिष्ठ कमांडर शेख मुहम्मद अली हमादी की उनके ही घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई।
रिपोर्ट की माने तो,
बंदूकधारियों ने हमादी पर छह गोलियां चलाईं।
उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
बता दे कि, हिजबुल्लाह 1985 में एथेंस से रोम जा रहे TWA विमान के अपहरण में शामिल होने के कारण FBI की मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की सूची में भी शामिल था।
इस घटना में 153 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को बंधक बना लिया गया था और एक अमेरिकी यात्री को प्रताड़ित कर मार दिया गया था।
और हमादी की हत्या ऐसे समय में हुई है जब क्षेत्र में तनाव बढ़ा हुआ है और इजरायल तथा हिजबुल्लाह के बीच 60-दिवसीय युद्ध विराम समझौता समाप्त होने को है।
बता दे कि, समझौते के तहत, इजरायल को 26 जनवरी तक दक्षिणी लेबनान से सैनिकों को वापस बुलाना है, जबकि हिजबुल्लाह को लिटानी नदी के उत्तर में पीछे हटना है।
ये भी देखें
जानें आग में कोल्ड ड्रिंक को डालने से क्या होता है ?
इस दोष से घर में आती हैं अनेक बीमारियां, आज ही जान लें
झट से खत्म हो जाएंगे आंखों के नीचे के काले घेरे, बस खाने में शामिल करें ये चीजें
इस शहर में बीमार पड़ना भी बैन… नर्क से कम नहीं है जीवन