श्रीदेवी बालीवुड की पहली महिला सुपरस्टार थी, जिनकी एक्टिंग के सभी दीवाने थे
24 फरवरी 2018 को दुबई में इनका निधन हो गया और मौत का कारण दुर्घटनावश डूबना बताया गया
श्रीदेवी को जुरासिक पार्क का हिस्सा बनने के लिए कहा गया था जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया था उस समय हॉलीवुड फिल्में करना अलग बात थी हालंकि अब गर्व की बात है
श्रीदेवी को पेंटिंग करना पसंद था उस दौर में इन्होंने सोनम कपूर की एक पेंटिंग बनाई थी जिसकी नीलामी 10 लाख में हुई थी
श्रीदेवी ने अपनी मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग एक चालबाज ना जाने कहां से आई है को 103 डिग्री बुखार के साथ शूट किया था
श्रीदेवी का रियल नाम श्री अम्मा यंगर अय्यपन था हालांकि बाद में स्क्रीन पर श्रीदेवी नाम रखा
श्रीदेवी ने 13 साल की उम्र में फिल्म में काम की शुरुवात की जिसमें उन्होंने रजनीकांत के सौतेली मां का रोल अदा किया था
श्रीदेवी और जया प्रदा के आपसी रिश्ते अच्छे नही थे राजेश खन्ना और जितेंद्र ने इसे ठीक करने के लिए एक रूम में बंद कर दिया जिससे ये आपसी मतभेद सुलझ जाए लेकिन वह नाकामयाब रहें