A view of the sea

मदर्स डे पर अपनी मां को डेकडिकेट करे ये लाइंस

मां के प्रति अपने प्यार को शब्दों में बया करने के लिए ये लाइंस बिल्कुल सही रहेंगी

लबों पे उसके कभी बदुआ नहीं होती, बस एक मां है जो कभी खफा नही होती

जब दवा काम नही आती, तब मां की दुआ काम आती है

सुकून लिखूं या “मां” बात तो एक ही है

जिसके होने से मैं खुद को मुकम्मल मानता हु, मैं खुद से पहले अपनी मां को जनता हु

सब बदल जाते है यार भी प्यार भी, बस एक मां की मोहब्बत नही बदलती

बिना ज़िक्र ही मेरी फिक्र है तुझे, बड़ी अजब है तेरी ये अदा मेरी मां

मदर्स डे पर अपनी मां को डेडिकेट करे ये गाने

ये भी देखें