A view of the sea

इन गानों को डेडिकेट कर करे हैप्पी फादर्स डे विश

एक बच्चे के जीवन में उसके माता-पिता दोनों का ही खास महत्व होता है।

इसलिए तो मां को पृथवी तो पिता को अकाशा कहते है। क्योंकि ये हमेशा अपनी जरूरतों को किनारे रख कर अपने परिवार और अपने बच्चों की ख्वाहिशों को पूरा करने में लगे रहते है

इसलिए इस फादर्स डे आप अपने सबसे बड़ा सुपरहीरो यानी अपने पिता को खास महसूस कराने के साथ-साथ स्पेशल फील करना चाहते है तो ये गाने डेडिकेट कर हैप्पी फादर्स डे विश कर सकते है

फिल्म – मैं ऐसा ही हूं

पापा की परी हूं मैं…

फिल्म- क्यामत से क्यामत तक पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा…

ये भी देखें