A view of the sea

दीपिका कक्कड़ ने 19 दिन बाद बेबी के साथ की घर वापसी, पापा की गोद में नजर आया लाड़ला

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के प्रीमैच्योर बेटे को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया है। कपल आज अपने लाड़ले को लिए अस्पताल से बाहर निकलते हुए स्पॉट हुए।

दीपिका कक्कड़ और उनके लाड़ले बेटे को आज अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया।

दीपिका कक्कड़ ने 21 जून को प्रीमैच्योर बेटे को जन्म दिया था। तब से उनका बेटा एनआईसीयू में था।

तब से फैंस दीपिका के नन्हे-मुन्ने के जल्द से जल्द एनआईसीयू से बाहर आने की दुआ कर रहे थे।

वहीं शोएब और दीपिका भी लगातार व्लॉग के जरिए अपने बेटे की हेल्थ अपडेट फैंस के साथ शेयर कर रहे थे।

बीते दिन ही शोएब ने व्लॉग के जरिए फैंस को गुड न्यूज दी थी कि उनके बेटे को एनआईसीयू से नॉर्मल ऑब्जर्वेशन रूम में शिफ्ट कर दिया गया है।

वहीं बेटे के जन्म के 19 दिन बाद फाइनली कपल को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया है।

अस्पताल से निकलते हुए शोएब अपने लाड़ले को सीने से लगाए हुए नजर आए। कपल के चेहरे पर बेटे के डिस्चार्ज होने की खुशी देखते ही बन रही थी।

इस दौरान दीपिका और शोएब ने अपने न्यू बॉर्न बेटे को गोद में लिए कैमरे के लिए भी पोज दिए। वहीं फैंस भी फाइनली दीपिका के बेटे के अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर बेहद खुश हैं।

ये भी देखें