'मस्जिदें तुड़वाओ, दरिया में बहाओ कुरान शरीफ'...क्यों चीख पड़े मौलाना?
उत्तर प्रदेश के संभल से मिले मंदिर और कुएं से बरामद मूर्तियों को लेकर मुरादाबाद के मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना इंतेसाब कादरी(Maulana Intesab Qadri) का एक बड़ा बयान सामने आया है।
उनका कहना है कि जो मंदिर मिला है उसका रख रखाव ठीक से किया जाना चाहिए और ये भी कहा कि किसी विवादित जमीन पर मस्जिद नहीं बन सकती है।
मौलाना इंतेसाब कादरी ने कहना है कि अगर साबित हो जाए कि कोई मस्जिद विवादित है या उस पर जबरन कब्जा किया गया है तो मुस्लिम धर्मगुरुओं को उसे खड़े होकर मस्जिद को गिरवा देना चाहिए।
मौलाना ने कहा कि संभल में जो मंदिर खोला गया है, मैं कहूंगा कि यह देर से खोला गया है और इसे बहुत सुंदर से सजना चाहिए।
इंतेसाब कादरी का कहना है कि किसी भी विवादित जमीन पर मस्जिद नहीं बनानी चाहिए क्योंकि उस मस्जिद पर नमाज कबूल नहीं हो सकती, यह इस्लामी शरीयत है।
मुस्लिम धर्मगुरु ने कहा कि अगर कुंभ मेले में मुसलमानों को दुकानें लगाने की अनुमति नहीं मिलती तो उन्हें इस कानून का सम्मान और पालन करना चाहिए।
मौलाना इंतेसाब कादरी ने कहा कि मैं हर उस चीज से दूर रहना चाहता हूं जो नफरत और झगड़ा फैलाती है।