Mar 24, 2023
Priyambada Yadav
देशी गर्ल ने बीच कॉन्सर्ट में निक की फीमेल फैन को दिया टिपिकल इंडियन बीवी लुक
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली ‘देसी गर्ल’ और विदेशी बहु प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका का
निक जोनस के साथ जबरदस्त बॉन्डिंग आए दिन देखने को मिलती है
इंडियन फेस्टिवल हो या फिर कोई इवेंट, प्रियंका और निक एक दूसरे के बिना कही नहीं जाते है
हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा हुआ है जिसे देख इंटरनेट यूजर्स प्रियंका की तारीफ करते नहीं थक रहें है।
Fill in some text
निक के कॉन्सर्ट दौरान एक फीमेल फैन निक पर अपना अंडर गारमेंट फेंकने की कोशिश करती है
लेकिन प्रियंका उसे देख लेती हैं और उसके हाथ से ब्रा लेकर अपने कंधे पर रखकर चल देती हैं
प्रियंका का यह टिपिकल बीवी लुक इंटरनेट यूजर्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे है
Also Read
ये भी देखें
बद्रीनाथ में क्यों नहीं भौंकते है एक भी कुत्ते? भगवान विष्णु से कनेक्शन
किसे मिलेगी अतुल सुभाष के बेटे की कस्टडी?हो गया फैसला
11 करोड़ की ये मछली खरीद कर खाते हैं लोग? जानें कैसी दिखती है
‘वो मुझे दोस्तों के सामने मारता-पीटता और गालियां देता था’