A view of the sea

लखनऊ से मैच हारने के बाद कैमरामैन पर गुस्साए धोनी

IPL 2024 के 39वें मैच में लखनऊ ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया 

लखनऊ ने चेन्नई को उनके होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में हराया

लखनऊ को  63 गेंद पर 124 रन की नाबाद पारी खेलकर मार्कस स्टोइनिस विलेन शानदार जीत दिला दी

सीएसके की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंदों 108 रन में शानदार पारी जड़ दी

चेन्नई को लगातार 2 बार हरा चुकी है लखनऊ की टीम

सीएसके के हारने के बाद धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है

आमतौर पर धोनी एक्सप्रेशन देने कैमरा पर नही आते

आखिरी ओवरों में शिवम दुबे के साथ गायकवाड़ बल्लेबाजी कर रहे थे उस दौरान कैमरामैन धोनी को स्क्रीन परदिखा रहा था

धोनी ने हाथ में रखे बोतल को फेंकने जैसा जेस्चर कर कैमरामैन को मैच पर फोकस करने को कहां

हैजा ले सकता है आपकी जान, जानें लक्षण

ये भी देखें