A view of the sea

क्या होता है कुंभ, अर्धकुंभ, पूर्णकुंभ या              महाकुंभ के बीच अंतर?

कुंभ- कुंभ हर 3 साल में एक बार आयोजित होता है. इसमें प्रयागराज, उज्जैन, हरिद्वार और नासिक में होता है। 

अर्धकुंभ- वहीं इन 3-3 साल में आयोजित होने वाले कुंभ में हर छठे साल होने वाला कुंभ अर्धकुंभ होता है जो प्रयागराज और हरिद्वार में लगते हैं। 

पूर्णकुंभ- वहीं केवल 12 साल में प्रयागराज में आयोजित होने वाला कुंभ पूर्ण कुंभ मेला कहलाता है। 

महाकुंभ- लेकिन सबसे बड़ा महाकुंभ 144 साल में होता है जो केवल प्रयागराज में आयोजित होता है। साल 2013 में प्रयागराज में 144 साल बाद महाकुंभ लगा था। वहीं 12 साल बाद इस बार 2025 में प्रयागराज में पूर्णकुंभ लगने वाला है। 

ये भी देखें