सर्दियों में मूंगफली खाने के अलग ही हैं फायदे, सुनकर हो जाएंगे हैरान
Akriti Pandey
मूंगफली में (Vitamin C) की भरपूर मात्रा होती है, जो जुकाम और सर्दी जैसी समस्याओं से मुक्त रखता है।
मधुमेह (Diabetes) से पीड़ित लोगों को मूंगफली का सेवन जरुर करना चाहिए है।इसमे में मौजूद कैल्शियम(Calcium), कार्बोहाइड्रेट(Carbohydrate)ब्लड शुगर को नियंत्रित रखते है।
अगर आप थकान को कम करना चाहते हैं तो सर्दियों मूंगफली का सेवन एक बेहतरीन चयन बन जाती है।
रात के समय मूंगफली(Peanut) के सेवन से पाचन शक्ति बेहतर होता है तथा साथ ही साथ वजन कम होने मे मदद मिलती है।
मिनरल्स(Minerals) से भरपूर मूंगफली दिल संबंधी परेशानियों को कम करती है।