Dec 10, 2024
Akriti Pandey
दिलजीत दोसांझ ने किए बाबा महाकाल के दर्शन,भक्ति में पूरी तरह मग्न होते दिखे गायक।
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत सिंह दोसांझ मंगलवार सुबह उज्जैन स्थित महाकाल के मंदिर पहुंचे।
उन्होंने महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए और सुबह 4 बजे होने वाली पवित्र भस्म आरती में शामिल भी हुए।
आरती के पश्चात उन्होंने मंदिर की देहरी से महाकाल का आशीर्वाद भी लिया।
दिलजीत को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई थी।इस दौरान वे सफेद पगड़ी पहने नजर आए।
दिलजीत दोसांझ महाकाल के बहुत बड़े भक्त हैदिलजीत दोसांझ का ये भी कहना है कि उनके लिए महाकाल ही सब कुछ हैं।
ये भी देखें
‘भगवान CM Yogi को लंबी उम्र दें’, क्यों बोलीं 700 करोड़ की मालकिन?
क्यों पतले होने के बाद भारतीयों के पेट पर चढ़ी होती है चर्बी?
PM Modi के जिगरी दोस्त ने 7 लाख हिंदुस्तानियों के साथ ये क्या किया?
26 जनवरी से पहले देखिए कैसे होती है परेड की रिहर्सल?