IndiaNews Logo

दिलजीत दोसांझ का 42वां जन्मदिन: 172 करोड़ के ग्लोबल स्टार का सफर

दिलजीत दोसांझ का 42वां जन्मदिन: 172 करोड़ के ग्लोबल स्टार का सफर

दिलजीत दोसांझ का 42वां जन्मदिन: 172 करोड़ के ग्लोबल स्टार का सफर

एक खास पड़ाव

दिलजीत ने अपने करियर की शुरुआत एक गुरुद्वारे में कीर्तन गाने से की थी. आज उनकी पहुंच अंतरराष्ट्रीय स्तर तक है और दुनियाभर में उनके चाहने वाले हैं.

गुरुद्वारे से ग्लोबल मंच तक

दिलजीत दोसांझ आज करीब 172 करोड़ की संपत्ति के मालिक बताए जाते हैं. उनके पास कई लग्जरी चीजें हैं, जो लोगों को खूब आकर्षित करती हैं.

172 करोड़ का मुकाम

दिलजीत के पास लग्जरी घड़ियों का शानदार कलेक्शन है. इनमें 22 लाख रुपये की ऑडेमार्स पिगुए रॉयल ओक ऑफशोर क्रोनोग्राफ से लेकर 1.2 करोड़ रुपये की कस्टम मेड रॉयल ओक घड़ी तक शामिल है.

महंगी घड़ियों का शौक

उनके गैराज में कई प्रीमियम कारें हैं, जिनमें रोल्स रॉयस, मर्सिडीज G63,पोर्श और BMW जैसी महंगी गाड़ियां शामिल हैं.

लग्जरी कारों का कलेक्शन

दिलजीत के पास अपना निजी जेट भी है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर पहले भी काफी चर्चा हो चुकी है.

पर्सनल जेट के भी मालिक

दिलजीत अक्सर Balenciaga और Gucci जैसे बड़े ब्रांड्स के कपड़ों में नजर आते हैं. उनका स्टाइल ग्लोबल फैशन और स्ट्रीटवियर का शानदार मेल है.

स्टाइल में लग्जरी और स्ट्रीट फैशन

गायकी और एक्टिंग के साथ-साथ दिलजीत का अपना प्रोडक्शन हाउस भी है. वह कई बड़े ब्रांड्स के साथ काम करते हैं.

प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं

एक लोकल सिंगर से लेकर करोड़ों दिलों पर राज करने वाले स्टार तक, दिलजीत दोसांझ ने अपनी मेहनत और टैलेंट से यह मुकाम हासिल किया है.

दिलों के राजा

Read More