करियर के पीक पर डिंपल ने इंडस्ट्री, छोड़ थाम इस एक्टर का दामन
8 जून 1957 को मुंबई में जन्मी बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया बचपन से ही अभिनेत्री बनना चाहती थीं
इसलिए डिंपल ने 16 साल की उम्र में फिल्म निर्माता राज कपूर की ‘बॉबी’ फिल्म से 1973 में बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया था
लेकिन डिंपल ने बहुत जल्द ही खुद से 15 साल बड़े राजेश खन्ना से शादी कर फिल्मी दुनिया को अलविदा भी कह दिया
और राजेश खन्ना से शादी के बाद डिंपल की दो बेटियां ट्विंकल और रिंकी हुईं
लेकिन कुछ साल बाद दोनों के बीच झगड़ा होने लगा जिसे नौ साल बाद यानी 1982 में डिंपल ने राजेश खन्ना का घर छोड़ अलग रहने लगी
करियर के शुरुआत में फिल्मी दुनिया को अलविदा कहने वाली डिंपल अब एक बार फिर से बड़े पर्दे पर देखने को मिल रही है
दरअसल अपने जमाने की हिट अभिनेत्रियों में शुमार डिंपल कपाड़िया ने बीते दिनों ओटीटी की दुनिया में अपने सफर की शुरुआत ‘सास, बहू और फ्लेमिंगो’ से ओटीटी पर डेब्यू कर दिया हैं