Dec 05, 2024
Akriti Pandey
दिशा पाटनी भी झेल चुकी है इस बीमारी का दर्द, क्या हो सकते है कारण
दिशा पाटनी ने ये खुलासा किया था कि एक बार ट्रेनिंग के समय कंक्रीट के छत पर गिरने की वजह से उनके सिर पर चोट लग गई थी।
इस घटना के बाद उन्होंने अपना याददाश्त(Memory) लगभग 6 महीने के लिए खो दिया था।
धीरे धीरे मेमरी लॉस की समस्या बढ़ती चली जा रही है,जानते है क्या है इसके कारण ?
मोबाइल का अधिक प्रयोग आपके मेमोरी लॉस(Memory Loss) की वजह बन सकता है।
भरपूर नींद की कमी भी एक बहुत बड़ा कारण हो सकता है।
शराब या नशीली पदार्थों का सेवन से याददाश्त कमजोर होने लगता है।
तनाव बहुत बड़ा कारण है, जो लोग ज्यादा तनाव में रहते है उनको मेमोरी लॉस(Memory Loss) की समस्या हो जाती है।
आपको बता दे,कि(Vitamin B12) की कमी से भी मेमोरी लॉस(Memory Loss) की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
ये भी देखें
बद्रीनाथ में क्यों नहीं भौंकते है एक भी कुत्ते? भगवान विष्णु से कनेक्शन
किसे मिलेगी अतुल सुभाष के बेटे की कस्टडी?हो गया फैसला
11 करोड़ की ये मछली खरीद कर खाते हैं लोग? जानें कैसी दिखती है
‘वो मुझे दोस्तों के सामने मारता-पीटता और गालियां देता था’