Apr 05, 2023
Priyambada Yadav
आज तक नहीं सुलझी दिव्या भारती की मौत की गुत्थी
बाॅलीवुड में अपनी खूबसूरती, मासूमियत और शानदार अभिनय की बदौलत पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दिव्या भारती की आज 26वीं पुण्यतिथि है
25 फरवरी, 1974 को दिव्या भारती का जन्म मुंबई में रहने वाले ओमप्रकाश भारती के घर में हुआ था
दिव्या ने तेलुगू फिल्म 'बोबिलि राजा' से बाॅलीवुड में डेब्यू किया था
1990 में रिलीज हुई यह फिल्म ब्लाॅक बस्टर साबित हुई थी
'बोबिलि राजा' के बाद दिव्या ने तेलुगू में 3 और हिट फिल्में दी थीं
इन सब बातों के चलते दिव्या भारती की तुलना जल्द ही श्रीदेवी से होने लगी
साउथ फिल्मों में नाम रोशन कर रही दिव्या भारती के पास अचानक बाॅलीवुड फिल्मों की भरमार लग गई।
दिव्या ने बॉलीवुड में फिल्म 'विश्वात्मा' से डेब्यू किया
Also Read
ये भी देखें
बद्रीनाथ में क्यों नहीं भौंकते है एक भी कुत्ते? भगवान विष्णु से कनेक्शन
किसे मिलेगी अतुल सुभाष के बेटे की कस्टडी?हो गया फैसला
11 करोड़ की ये मछली खरीद कर खाते हैं लोग? जानें कैसी दिखती है
‘वो मुझे दोस्तों के सामने मारता-पीटता और गालियां देता था’