Oct 30, 2024
Ritesh Mishra
इस देश में लगा दिवाली पर बैन!
इस समय पूरी दुनिया में दिवाली की तैयारी चल रही है।
पूरी दुनिया में हिंदू और अन्य धर्म के लोग इस दिन का इंतजार पूरे साल करते हैं।
भारत और कनाडा के बीच रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं, जिसका असर है वहां रहने वाले हिंदुओं को भी देखने को मिल रहा है।
वहां कनाडा सरकार ने दिवाली फेस्टिवल को बैन कर दिया है।
दर्शन का नारा के विपक्ष नेता पियरे पोइलीवर और कंजरवेटिव पार्टी द्वारा 2024 का दिवाली उत्सव को बन कर दिया गया है।
इसके बाद हिंदू सिख बौद्ध और जैन समुदायों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है।
कनाडा हिंदू फोरम ने इस कदम की निंदा करते हुए इसे कनाडा के विविध संस्कृति समुदायों का प्रतीक और सब्जेक्ट चलता करार दिया है।
उन्होंने कहा है की दिवाली जो प्रकाश और एकता का त्यौहार है,
इसका आयोजन न करने समुदाय के एक बड़े हिस्से को ठेस पहुंचती है।
ये भी देखें
पार्टी में भूलकर भी शराब के साथ न खाएं ये चीज, जहर में बदल जाएगा चखना
कब और किस सन में पहली बार पहनी थी महिलाओं ने ब्रा, कौन थी वो पहली महिला?
न शकुनि, न दुर्योधन बल्कि ये 3 थे महाभारत होने के पीछे की असल वजह?
सीता हरण से पहले रावण ने इस जगह उतारा था पुष्पक विमान, कलियुग में यहां है