Mar 30, 2023
Priyambada Yadav
दीया ने दिल छू लेने वाली बात लिख बेटी समाइयरा को किया बर्थडे विश
बी टाउन की गॉर्जियस एंड ब्यूटीफुल अदाकारा दीया मिर्जा इन दिनों अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं
दीया अपनी इस सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी बेटी समायरा रेखी को उनके 14वें जन्मदिन पर एक बेहद प्यारी फोटो पोस्ट करके बर्थडे विश कर रही है
जिसे इंटरनेट युर्जस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं
बता दें, दीया ने समायरा के 14वें बर्थडे पर इंस्टाग्राम पर एक जंगल सफारी की एक फोटो पोस्ट की है
फोटो के साथ ही दीया ने एक दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखते हुए लिखती है की
‘ये हमारी बेबी गर्ल का 14वां जन्मदिन है सैम, आप हमेशा से जानती हो कि आपका सबसे सेफ स्पेस हमारी बांहों में है हम आपको हमेशा प्यार करते हैं
हम आपको हमेशा अपनी बाहों में सहेजेंगे और आपको करीब रखेंगे हेव ए मेजिकल डे एंड ईयर एहेड जान मैं तुम्हारा दिल अपने दिल के अंदर सहेज कर रखती हूं’।
दीया का बर्थडे विश देखें
Also Read
ये भी देखें
बद्रीनाथ में क्यों नहीं भौंकते है एक भी कुत्ते? भगवान विष्णु से कनेक्शन
किसे मिलेगी अतुल सुभाष के बेटे की कस्टडी?हो गया फैसला
11 करोड़ की ये मछली खरीद कर खाते हैं लोग? जानें कैसी दिखती है
‘वो मुझे दोस्तों के सामने मारता-पीटता और गालियां देता था’