बंद गोभी के कीड़े दिमाग में पहुंचकर कर देते हैं खोखला?
सब्जियों में सबसे ज्यादा प्रोटीन देनी वाली सब्जियां हरी सब्जियों को माना गया है, जिनमें से एक बंद गोभी का भी नाम शामिल है।
आजकल पत्ता गोभी में दिमाग को खोखला करने वाला कीड़ा पाया जा रहा है,इसलिए लोग आज पत्तागोभी खाने से डरते हैं।
आपको बताते है कि आखिर मे ये कीड़े आते कहा से है?
ये कीड़े सामान्य रूप से दूषित मिट्टी या गंदे पानी से आते हैं।
जब कच्ची या ठीक से धोई गई सब्जियां खाई जाती हैं, तो इन परजीवियों के अंडे शरीर में प्रवेश कर जाते हैं और हमारे आंतों में संक्रमण पैदा कर देते हैं।
और यही परजीवी आंतों से बाहर जाकर शरीर के अन्य हिस्सों में फैल जाते हैं और कभी-कभी तो ये मस्तिष्क तक भी पहुंच जाते हैं।
आपको हता दे कि इसी से न्यूरोसिस्टिसरकोसिस की बीमारी हो जाती है। परंतु यह स्थिति बहुत ही गंभीर संक्रमणों का परिणाम होती है।
हमे कोशिश करना चाहिए कि सब्जियों को अच्छे से धोकर और पका कर ही खाना चाहिए और अगर आपके सिर मे लगातार दर्द हो या अन्य न्यूरोलॉजिकल समस्याएं महसूस हो तो, उसे तुरंत डॉक्टर से परामर्श कर ले।